Home / भारत

केजरीवाल की गिरफ्तारी; अमेरिका को  भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान को अवांछित क़रार देते हुए भारत ने बयान के ​खिलाफ कड़ा विरोध जताया है

केजरीवाल की गिरफ्तारी; अमेरिका को  भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान को अवांछित  क़रार देते हुए भारत ने  बयान के ​खिलाफ कड़ा विरोध जताया है.भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,  भारत ने अमेरिकी दूतावास के एक सीनियर अधिकारी के सामने इसे लेकर कड़ी आपत्ति और विरोध दर्ज कराया था. हाल में दिया गया बयान अवांछित था. भारत में, कानूनी प्रक्रिया क़ानून के शासन से चलता है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी विदेश विभाग की टिप्पणी अनुचित: विदेश  मंत्रालय - Navabharat News

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस पार्टी के अपने खाते फ्रीज किए जाने के आरोपों पर अमेरिका की प्रतिक्रिया का भी जवाब दिया.उन्होंने भारत के विशाल और आज़ाद लोकतांत्रिक संस्थाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी चुनावी और क़ानूनी प्रक्रियाओं पर दूसरे देशों के आरोप पूरी तरह अस्वीकार हैं.

You can share this post!

आप नेता सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल 

लद्दाख में सोनम वांगचुक ने 21 दिन बाद ख़त्म किया अनशन

Leave Comments