करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौता अगले पांच साल के लिए फिर बहाल
भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को अगले पांच साल के लिए फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है.
- Published On :
24-Oct-2024
(Updated On : 24-Oct-2024 11:03 am )
करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौता अगले पांच साल के लिए फिर बहाल
भारत और पाकिस्तान ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को अगले पांच साल के लिए फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमारे सिख समुदाय को उनके पवित्र स्थलों की यात्रा की सुविधा हमेशा प्रदान करती रहेगी.करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन साल 2019 में हुआ था.करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नारोवाल जिले में है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 4.5 किलोमीटर दूर है.

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर समझौते के मुताबिक भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा आने के लिए पाकिस्तान वीजा फ्री एंट्री देता है.पाकिस्तान में मौजूद यह गुरुद्वारा सिखों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के अंतिम 18 साल यहीं बिताए थे.
Next article
ब्रिटेन की लेबर पार्टी पर अमेरिकी चुनाव में दखलंदाजी कर रही;ट्रंप का आरोप
Leave Comments