Home / भारत

करणी सेना का ऐलान-लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1,11,11,111 रुपए का इनाम

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में आया था बिश्नोई गैंग का नाम

नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर करणी सेना ने इनाम की घोषणा की है। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपए देने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिस्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना पुरस्कृत करेगी।

उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। इसी गैंग की तरफ से सलमान खान को भी लगातार धमकियां दी जा रही है। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का नाम शामिल था। 5 दिसंबर 2023 को जयपुर स्थित उनके घर में घुसकर गोली मार दी गई थी। हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।  तब से करणी सेना लॉरेंस के पीछे पड़ी है।

You can share this post!

धोखाधड़ी केस ; रेमो डिसूजा ने बताया झूठा मामला 

अदार पूनावाला होंगे  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में आधी कंपनी के हिस्सेदार

Leave Comments