कर्नाटक;छात्र ने मंत्री को दिखाया आईना ;भड़के मंत्री ने दे डाले कार्यवाही के आदेश
एक छात्र ने कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा को आईना दिखाया तो मंत्री महोदय आप खो बैठे दरअसल एक छात्र ने उनसे कहा कि वे कन्नड़ भाषा नहीं बोल सकते
- Published On :
22-Nov-2024
(Updated On : 22-Nov-2024 09:54 am )
कर्नाटक;छात्र ने मंत्री को दिखाया आईना ;भड़के मंत्री ने दे डाले कार्यवाही के आदेश
चुनाव के वक्त जनता की जी हुजूरी करने वाले नेता के पास पावर आते ही जनता के प्रति उन का व्यवहार कैसे बदल जाता है इसकी बानगी कर्नाटक में एक कार्यक्रम में देखने को मिली जहाँ एक छात्र ने कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा को आईना दिखाया तो मंत्री महोदय आप खो बैठे दरअसल एक छात्र ने उनसे कहा कि वे कन्नड़ भाषा नहीं बोल सकते बस फिर क्या था
इतना सुनते ही शिक्षा मंत्री भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि ये कौन है? क्या मैं ऊर्दू में बात कर रहा हूं? इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे रिकॉर्ड करें और कार्रवाई करें। यह बहुत बेवकूफी भरी बात है। शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी छात्र के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं चुप नहीं बैठ सकता।

दरअसल कर्नाटक सरकार ने मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स की मदद से 25 हजार युवा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर इंजीनियरिंग, मेडिकल कोर्स आदि में प्रवेश पा सकेंगे। इस मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग कोर्स की शुरुआत के अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस बातचीत के दौरान ही किसी छात्र ने कह दिया कि शिक्षा मंत्री को कन्नड़ नहीं आती।इसपर विवाद हो गया गौरतलब है पूर्व में मंत्री कह चुके है कि उन्हें कन्नड़ नहीं आती
Previous article
अमेरिका में पकड़ी गई भारत के अडाणी सेठ की चोरी, रिश्वतखोरी के आरोप के बाद ग्रुप के शेयर हुए धड़ाम, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Next article
भारत के चेताते ही बैकफुट पर आया कनाडा कहा मोदी और जयशंकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं
Leave Comments