Home / भारत

कर्नाटक जमीन मामला ; सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई से पूछताछ

कर्नाटक में मुडा जमीन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी के भाई और जे देवाराजु से सात घंटों तक पूछताछ की है.

कर्नाटक जमीन मामला ; सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई से पूछताछ

कर्नाटक में कथित मुडा जमीन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी के भाई और जे देवाराजु से सात घंटों तक पूछताछ की है.

सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई बीएम मल्लिकार्जुन स्वामी ने मैसूर के एक गांव में देवराजू से 3.16 एकड़ जमीन खरीदी थी. बाद में उन्होंने यह जमीन अपनी बहन बीएम पार्वती को उपहार में दे दी.

 

सोशल वर्कर श्रीमई कृष्णा की ओर से की गई शिकायत के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें पार्वती अभियुक्त नंबर दो हैं जबकि सीएम सिद्धारमैया को अभियुक्त नंबर एक बनाया गया है.

यह एफआईआर तब दर्ज की गई जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने सिद्धारमैया की उस याचिका का खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने राज्यपाल थंवरचंद गहलोत की ओर से जांच की अनुमति दिए जाने को खारिज  करने की अपील की थी.देवराजू और मल्लिकार्जुन स्वामी को इस मामल में तीसरे और चौथे नंबर का अभियुक्त बनाया गया है.

 

You can share this post!

शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम खराब, त्रिची एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

टाटा मोटर्स के पिंपरी-चिंचवाड़ सयंत्र में शोक के बावजूद जारी रहा काम 

Leave Comments