कर्नाटक ;मूडा कार्यालय और मल्लिकार्जुन स्वामी के घर ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण मूडा के ऑफिस पर छापा मारा है.
- Published On :
19-Oct-2024
(Updated On : 19-Oct-2024 04:24 pm )
कर्नाटक ;मूडा कार्यालय और मल्लिकार्जुन स्वामी के घर ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण मूडा के ऑफिस पर छापा मारा है. ईडी ने ये कार्रवाई राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को आवंटित किए गए 14 प्लॉट से जुड़े मामले में की है.
ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. वहीं ईडी की एक दूसरी टीम जे देवाराजू के घर पर भी छापेमारी की . जे देवाराजू ने सिद्धारमैया के साले मल्लिकार्जुन स्वामी को जमीन बेची थी.मल्लिकार्जुन स्वामी ने इसके बाद अपनी बहन और सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को उपहार के तौर पर ये जमीन दे दी थी.
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमयी कृष्णा की ओर से की गई शिकायत के बाद ईडी ने छापेमारी की है.
श्रीमयी कृष्णा उन लोगों में से भी एक है जिन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंज़ूरी दिए जाने की मांग की है.लोकायुक्त पुलिस की ओर से इस मामले की जांच शुरू किए जाने के बाद कृष्णा ने ईडी में शिकायत दी थी. दो सप्ताह पहले ईडी ने उन्हें और दस्तावेजों के लिए समन किया था.
Next article
द्रविड़ विवाद; देश की एकता को तबाह कर रहे हैं बाप-बेटे;नारायण तिरुपति
Leave Comments