Home / भारत

कर्नाटक  ;मूडा कार्यालय  और मल्लिकार्जुन स्वामी  के घर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण मूडा के ऑफिस पर छापा मारा है.

कर्नाटक  ;मूडा कार्यालय  और मल्लिकार्जुन स्वामी  के घर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण मूडा के ऑफिस पर छापा मारा है. ईडी ने ये कार्रवाई राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को आवंटित किए गए 14 प्लॉट से जुड़े मामले में की है.

ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. वहीं ईडी की एक दूसरी टीम जे देवाराजू के घर पर भी छापेमारी की . जे देवाराजू ने सिद्धारमैया के साले मल्लिकार्जुन स्वामी को जमीन बेची थी.मल्लिकार्जुन स्वामी ने इसके बाद अपनी बहन और सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को उपहार के तौर पर ये जमीन दे दी थी.

कर्नाटक: भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी ने मैसूरु में MUDA कार्यालय पर छापा  मारा – इंडिया टीवी

सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमयी कृष्णा की ओर से की गई शिकायत के बाद ईडी ने छापेमारी की है.

Karnataka: ईडी ने एमयूडीए कार्यालयों पर छापे मारे, महत्वपूर्ण भूमि रिकॉर्ड  जब्त किए | ED raids MUDA offices, seizes vital land records

श्रीमयी कृष्णा उन लोगों में से भी एक है जिन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से सिद्धारमैया के खिलाफ  मुकदमा चलाने की मंज़ूरी दिए जाने की मांग की है.लोकायुक्त पुलिस की ओर से इस मामले की जांच शुरू किए जाने के बाद कृष्णा ने ईडी में शिकायत दी थी. दो सप्ताह पहले ईडी ने उन्हें और दस्तावेजों  के लिए समन किया था.  

 

You can share this post!

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ     

द्रविड़ विवाद; देश की एकता को तबाह कर रहे हैं बाप-बेटे;नारायण तिरुपति  

Leave Comments