Home / भारत

कर्नाटक; जाति  जनगणना रिपोर्ट; सीएम सिद्धारमैया को सौंपी 

कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग कमीशन ने गुरुवार, 29 फरवरी को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सौंप दी.

कर्नाटक; जाति  जनगणना रिपोर्ट; सीएम सिद्धारमैया को सौंपी 

कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग कमीशन ने गुरुवार, 29 फरवरी को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सौंप दी. संभावना है कि इस रिपोर्ट पर अगली कैबिनेट मीटिंग में ही कर्नाटक सरकार फैसला लेगी.  जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट को पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जयप्रकाश हेगड़े ने मुख्यमंत्री को सौंपा.

कर्नाटक में जाति जनगणना की रिपोर्ट लीक, कई चौकानें वाले खुलासे | Caste  census report leaked in Karnataka, many shocking revelations | TV9  Bharatvarsh

इस सर्वे को 2015 से 2018 के बीच 167 करोड़ रुपये खर्च करके कराया गया था, लेकिन एक सचिव सदस्य के हस्ताक्षर न होने की तकनीकी खामी के चलते बीजेपी की बीएस येदियुरप्पा और बासवराज बोम्मई सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. राजनीतिक गलियारे में ये आशंका जताई जा रही थी कि अगर इन आंकड़ों से पता चलेगा कि प्रभावशाली समुदायों वोक्कालिगा और लिंगायत से ओबीसी की संख्या अधिक है तो सत्ता समीकरण बदल जाएंगे.

 

You can share this post!

बीजेपी ये चाहती है कि लोग मान लें कि 2024 चुनाव के बाद कुछ नहीं;प्रशांत किशोर 

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा 

Leave Comments