Home / भारत

कर्नाटक; जातिगत जनगणना ,वोक्कालिगा और लिंगायतों का विरोध , दबाव में सरकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल जातिगत जनगणना रिपोर्ट पर 18 अक्टूबर को चर्चा करेगी

कर्नाटक; जातिगत जनगणना ,वोक्कालिगा और लिंगायतों का विरोध , दबाव में सरकार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल जातिगत जनगणना रिपोर्ट पर 18 अक्टूबर को चर्चा करेगी.अन्य पिछड़ा वर्ग  से आने वाले कई सांसदों, विधायकों , कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित कई लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धारमैया को रिपोर्ट को लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.सरकार  पर वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के नेताओं की ओर से रिपोर्ट को लागू न करने का  है  मंत्रिमंडल निर्णय लेगी कि इसे सार्वजनिक किया जाए या फिर विधानसभा में रखा जाए.


 

सभी राजनीतिक दलों के वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय से आने वाले नेताओं के आपत्ति जताने को लेकर सिद्धारमैया ने कहा, सर्वे में सिर्फ ओबीसी ही नहीं बल्कि सभी लोगों को शामिल किया गया है."

सर्वे में सामने आया है कि राज्य में अधिकतर लोग ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं. इसके बाद मुस्लिम, लिंगायत, वोक्कालिगा और ब्राह्मण हैं.

You can share this post!

चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना  फैलाएं.; रतन टाटा 

कोलकाता आरजी कर अस्पताल;  50 वरिष्ठ डॉक्टर्स  ने दिया इस्तीफा, 

Leave Comments