Home / भारत

कर्नाटक विधानसभा; पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस नेता नासिर हुसैन के राज्यसभा सांसद चुने जाने पर कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कर्नाटक विधानसभा; पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने कांग्रेस नेता नासिर हुसैन के राज्यसभा सांसद चुने जाने पर कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. विधान सौदा पुलिस थाने की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों और उनके बयान के आधार पर हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गिरफ़्तार किए गए लोगों में बेंगलुरु निवासी मुनव्वर, दिल्ली निवासी इम्तियाज और कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले मोहम्मद शफ़ी शामिल हैं. ये विवाद 27 फ़रवरी को उस समय शुरू हुआ जब कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी  नासिर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा  में उनके समर्थक नासिर हुसैन ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

 

 

You can share this post!

चंडीगढ़;बीजेपी ने जीता  सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव

इलेक्टोरल बॉन्ड की  जानकारी,एसबीआई माँगा समय,राहुल ने घेरा 

Leave Comments