नई दिल्ली। शहरों के नाम बदलने की कवायद लगातार जारी है। अब असम के करीमगंज जिले का नाम श्रीभूमि होगा। यह फैसला मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस फैसले की जानकारी बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि, 100 साल पहले कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम में आधुनिक करीमगंज जिले को श्रीभूमि मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था। असम कैबिनेट ने लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा कर दिया है। सीएम सरमा ने कहा कि, असम कैबिनेट ने आज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने 30 दिसंबर से पहले पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची प्रकाशित करने का फैसला किया है। अगर 30 दिसंबर तक मतदाता सूची प्रकाशित हो जाती है, तो हम 10 फरवरी 2025 तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Leave Comments