Home / भारत

कंगुवा के एडिटर का निधन

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा के एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हो गया

कंगुवा के एडिटर का निधन

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा के एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हो गया  43 साल  के निशाद कोच्चि में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।   केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ निर्देशक संघ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनके निधन की पुष्टि की।

 क्षेत्रीय मीडिया ने बताया है कि उनकी मौत आत्महत्या है, लेकिन पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। केरल पुलिस मौत की जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है।

You can share this post!

डिजिटल अरेस्ट से अब तक 1776 करोड़ रुपए का नुकसान, सरकार ने बनाई हाईलेवल कमेटी, पीएम मोदी ने जताई थी चिन्ता

देश में मंदी की स्थिति;जयराम रमेश

Leave Comments