कंगना रनौत का बीफ पर जवाब
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उनके बीफ खाने के दावे पर एक्स पर बयान जारी किया है
- Published On :
08-Apr-2024
(Updated On : 11-Apr-2024 11:19 am )
कंगना रनौत का बीफ पर जवाब
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उनके बीफ खाने के दावे पर एक्स पर बयान जारी किया है.उन्होंने कहा कि ना तो बीफ खाती हूं और ना ही रेड मीट खाती हूं.उन्होंने एक्स पर लिखा- मैं बीफ या किसी तरह का रेड मीट नहीं खाती. यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं दशकों से यौगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूं.
ऐसी रणनीति मेरी छवि खराब करने के लिए काम में नहीं आएगी, क्योंकि लोग मुझे जानते हैं कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है और कोई भी चीज कभी गुमराह नहीं कर सकती. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों कहा था कि वो बीफ खाती है.
Next article
मनमुताबिक नतीजे नहीं मिले तो राहुल गांधी को हटना चाहिए- प्रशांत किशोर
Leave Comments