जयशंकर की अमेरिका यात्रा: ट्रंप प्रशासन से सकारात्मक संकेत, अवैध भारतीयों की वापसी और पाकिस्तान पर दो-टूक बयान
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ने नए अमेरिकी प्रशासन को "आश्वस्त और उत्साहित" बताते हुए कहा कि यह एक सक्रिय और कार्य-केंद्रित टीम है।
- Published On :
23-Jan-2025
(Updated On : 23-Jan-2025 11:19 am )
जयशंकर की अमेरिका यात्रा: ट्रंप प्रशासन से सकारात्मक संकेत, अवैध भारतीयों की वापसी और पाकिस्तान पर दो-टूक बयान
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ने नए अमेरिकी प्रशासन को "आश्वस्त और उत्साहित" बताते हुए कहा कि यह एक सक्रिय और कार्य-केंद्रित टीम है।जयशंकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। साथ ही, उन्होंने क्वाड की बहुपक्षीय बैठक और नए ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया।
अवैध भारतीयों के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा, "भारत हमेशा अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों की वैध वापसी के लिए तैयार है।" हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक ऐसे व्यक्तियों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकी है।
पाकिस्तान के साथ व्यापार पर उन्होंने साफ किया कि 2019 के बाद से इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है। जयशंकर ने कहा, "व्यापार बंद करने का फैसला पाकिस्तान का था, भारत ने कभी ऐसा कदम नहीं उठाया।"विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारतीय प्रतिभा और कौशल को वैश्विक अवसर देने की दिशा में भारत हमेशा आगे रहेगा। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए इसे भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए मजबूत आधार बताया।
Next article
कैलिफ़ोर्निया में जंगल की आग ने बढ़ाई तबाही: हज़ारों लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए
Leave Comments