१५ सेंकड लगेगा,पता भी नहीं चलेगा कहां से आए और कहां गए;नवनीत राणा
राणा ने कहा था, 'छोटा भाई बोलता है 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर हम दिखाते हैं, तो मैं उनको कहूँगी कि छोटे भाईसाहब आपको 15 मिनट लगेंगे,लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे
- Published On :
09-May-2024
(Updated On : 10-May-2024 04:47 pm )
१५ सेंकड लगेगा,पता भी नहीं चलेगा कहां से आए और कहां गए;नवनीत राणा
देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं। इसी बीच, भाजपा की नेता नवनीत राणा के '15 सेंकड लगेगा' वाले एक बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है। राणा के ओवैसी भाइयों पर दिए बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह समझ गई हैं कि वह बुरी तरह से हार रही हैं, इसलिए यह सब बकवास कर रही हैं। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई पर जमकर निशाना साधा था।
राणा ने बिना नाम लिए कहा था, 'छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाईसाहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे। 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए।' इसका एक वीडियो भी राणा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने इसमें दोनों ओवैसी बंधुओं को भी टैग किया है।
Next article
सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- दिसंबर 2021 में ही कोविशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया
Leave Comments