इजराइल पर ईरानी कार्रवाई , भारत समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद तेहरान की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए भारत, अमेरिका और कई अन्य यूरोपीय देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है
- Published On :
13-Apr-2024
(Updated On : 15-Apr-2024 11:29 am )
इजराइल पर ईरानी कार्रवाई , भारत समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान की जवाबी कार्रवाई की को देखते हुए भारत, अमेरिका और कई अन्य यूरोपीय देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.भारत ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे अगली सूचना जारी होने तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करें.

इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा पर न जाएं.जो लोग पहले से ईरान या इसराइल में रह रहे हैं, उनसे निवेदन है कि वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना पंजीकरण करवाएं. इन दोनों देशों में रहने वालों से ये भी आग्रह है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.
Previous article
जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को राष्ट्रपति,पीएम की श्रद्धांजलि
Next article
चुनाव बाद असम में बहु विवाह पर लगेगा प्रतिबंध, UCC भी करेंगे लागू; हिमंत बिस्व सरमा
Leave Comments