मणिपुर में 15 सितंबर तक इंटरनेट बंद
मणिपुर सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य में अस्थाई तौर पर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है
- Published On :
11-Sep-2024
(Updated On : 11-Sep-2024 08:39 am )
मणिपुर में 15 सितंबर तक इंटरनेट बंद
मणिपुर सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य में अस्थाई तौर पर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है.इसके साथ ही मैतेई बहुल इंफाल ईस्ट,इंफाल वेस्ट और थौबल जिले में मंगलवार सुबह 11 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है.
राज्य में बीती 1 सितंबर से भड़की हिंसा के बाद राजधानी इंफाल और आसपास के इलाकों में छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध मार्च के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई जिसमें सौ से अधिक छात्र घायल हुए है.
मणिपुर सरकार के गृह विभाग ने 10 सितंबर दोपहर 3 बजे से 15 सितंबर रविवार दोपहर 3 बजे तक पांच दिनों के लिए राज्य में लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है.
गृह विभाग ने इस आदेश में कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जनता की भावनाओं को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर तस्वीरें, अभद्र भाषा और घृणास्पद वीडियो संदेश साझा करने जैसी आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है.
Previous article
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी बेअसर, डॉक्टरों का आंदोलन जारी, मार्च निकाल कर जताया विरोध
Next article
केरल हाई कोर्ट ने की राज्य सरकार की आलोचना
Leave Comments