Home / भारत

शशि थरूर और बंदर की दिलचस्प मुलाकात, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के साथ एक अनोखा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया

शशि थरूर और बंदर की दिलचस्प मुलाकात, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के साथ एक अनोखा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया। थरूर ने बताया कि सुबह अखबार पढ़ते वक्त एक बंदर उनके पास आया, उनकी गोद में बैठा, केले खाए, उन्हें गले लगाया और उनकी छाती पर सिर रखकर सो गया।शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, यह मेरे लिए असाधारण अनुभव था। बंदर ने मेरे प्रति पूरी तरह से भरोसा दिखाया। हालांकि मुझे थोड़ा डर था कि वह हमला कर सकता है, लेकिन शांत रहते हुए मैंने उसे स्वीकार किया, और यह अनुभव पूरी तरह से सौम्य और शांतिपूर्ण रहा।

sunshine and monkey sitting in shashi tharoor lap then people stunned to  see what happened next - Prabhasakshi latest news in hindi

थरूर ने इस अनुभव को वन्यजीवों के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास से जोड़ा और कहा कि यह उनकी आस्था का सही प्रमाण था।थरूर द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बंदर को उनकी गोद में बैठकर केले खाते और सोते हुए देखा जा सकता है। वहीं, थरूर अपनी सामान्य दिनचर्या के तहत अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं।

 

You can share this post!

त्रिपुरा; बांग्लादेश के उप उच्चायोग में प्रदर्शन के बाद वीजा सेवाएं निलंबित

इसरो की अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि, लांच हुआ मिशन प्रोबा-3, सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने की तैयारी

Leave Comments