Home / भारत

इलेक्टोरल बॉन्ड की  जानकारी,एसबीआई माँगा समय,राहुल ने घेरा 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की तारीख बढ़ाने की अपील पर मोदी सरकार को घेरा है

इलेक्टोरल बॉन्ड की  जानकारी,एसबीआई माँगा समय,राहुल ने घेरा 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की तारीख बढ़ाने की अपील पर मोदी सरकार को घेरा है. सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से राजनीतिक पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिली धनराशि की जानकारी 6 मार्च तक चुनाव आयोग को देने के लिए भी कहा था.

हालांकि, एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से इस समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून करने की अपील की है. इस पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, नरेंद्र मोदी ने चंदे के धंधे को छिपाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड का सच जानना देशवासियों का हक़ है, तब एसबीआई क्यों चाहता है कि चुनाव से पहले ये जानकारी सार्वजनिक न हो पाए? राहुल गांधी ने लिखा, एक क्लिक पर निकाली जा सकने वाली जानकारी के लिए 30 जून तक का समय मांगना बताता है कि दाल में कुछ काला नहीं है, पूरी दाल ही काली है.

 

You can share this post!

कर्नाटक विधानसभा; पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

भारत यह एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है,राम पर भी भरोसा नहीं;ए राजा  

Leave Comments