Home / भारत

पठानकोट बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

पठानकोट बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब के पठानकोट में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) को बड़ी सफलता मिली। सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ के मुताबिक, 26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा पार संदिग्ध गतिविधि देखी। एक शख्स भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने अनसुना कर लगातार आगे बढ़ने की कोशिश की। सुरक्षा खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने फौरन कार्रवाई की और घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर BSF की गोलीबारी में घुसपैठिया ढेर, सर्च ऑपरेशन  जारी - BSF shoot intruder on India Pakistan border in Pathankot

घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा है कि इस मुद्दे पर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। सतर्क जवानों ने घुसपैठ की इस कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया, जिससे देश की सुरक्षा मजबूत बनी रही।

 

You can share this post!

अब साल में दो बार होगी सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा, अगले साल से लागू होंगे नए नियम, पहला चरण फरवरी-मार्च में

Leave Comments