भारत का यूरोप के चार देशों से मुक्त व्यापार समझौता
भारत ने चार यूरोपीय देशों के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता किया है.
- Published On :
13-Mar-2024
(Updated On : 13-Mar-2024 03:23 pm )
भारत का यूरोप के चार देशों से मुक्त व्यापार समझौता
भारत ने चार यूरोपीय देशों के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता किया है. कहा जा रहा है कि इस समझौते से अगले 15 सालों में 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी. देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने समझौते के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारत में ये चार यूरोपीय देश 100 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. इन यूरोपीय देशों में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिनसेस्टाइन शामिल हैं. ये चारों ही देश यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है.

इस ट्रेड समझौते लिए साल 2008 में बातचीत शुरू की गई थी और फिर नवंबर 2018 में ये बातचीत रुक गई थी. इसके बाद अक्टूबर 2016 में फिर इस पर चर्चा शुरू हुई.
समझौते पर फाइनल मुहर लगने से पहले कुल 21 दौर की बातचीत हुई. अब इस समझौते पर हस्ताक्षर हो चुका है.
Next article
सीएए का मुसलमानों से लेना-देना नहीं; रजवी
Leave Comments