ईरान के इजरायल पर हमले पर भारत की चिंता
पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है.
- Published On :
14-Apr-2024
(Updated On : 14-Apr-2024 01:35 pm )
ईरान के इजरायल पर हमले पर भारत की चिंता
पश्चिमी एशिया की स्थिति पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया जारी की गई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पश्चिमी एशिया की स्थिति पर चिंता जाहिर की है.जारी बयान में कहा गया, इजरायल और ईरान के बीच तनाव की वजह से इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा है और हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं.हम हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने की वकालत करते हैं.
बयान में आगे कहा गया है, ताज़ा हालात पर नज़र बना कर रखी जा रही है और उस क्षेत्र में भारतीय समुदाय से संपर्क बना हुआ है. यहां शांति बने रहना बेहद ज़रूरी है.
ईरान की ओर से रविवार सुबह इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल दागे गए हैं. ईरान ने इसे एक अप्रैल को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है.
Next article
ईरान के कब्जे में मौजूद मालवाहक जहाज; जयशंकर ने की बात
Leave Comments