Home / भारत

UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'

संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का अनुचित उल्लेख करने पर भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताया है

UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'

संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का अनुचित उल्लेख करने पर भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताया है। भारत ने साफ कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न तो पाकिस्तान के दावों को वैध ठहराएंगी और न ही सीमा पार आतंकवाद को सही साबित करेंगी।

UN में पाकिस्तान ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, भारत ने लगाई फटकार

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अपनी आदतों के अनुरूप, पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया। बार-बार जिक्र करने से न तो उनके झूठे दावे सच बनेंगे और न ही उनकी आतंकवाद को समर्थन देने की नीति को उचित ठहराया जा सकेगा।"

उन्होंने दो टूक कहा कि "यह हकीकत कभी नहीं बदलेगी कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।"

यह बयान उस समय आया जब तहमीना जंजुआ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक अनौपचारिक बैठक में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था।

 

You can share this post!

भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा: "वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र सबको पता है!"

तुषार गांधी बनाम बीजेपी: 'मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा!

Leave Comments