UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'
संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का अनुचित उल्लेख करने पर भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताया है
- Published On :
15-Mar-2025
(Updated On : 15-Mar-2025 11:09 am )
UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'
संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का अनुचित उल्लेख करने पर भारत ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताया है। भारत ने साफ कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न तो पाकिस्तान के दावों को वैध ठहराएंगी और न ही सीमा पार आतंकवाद को सही साबित करेंगी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ की बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अपनी आदतों के अनुरूप, पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया। बार-बार जिक्र करने से न तो उनके झूठे दावे सच बनेंगे और न ही उनकी आतंकवाद को समर्थन देने की नीति को उचित ठहराया जा सकेगा।"
उन्होंने दो टूक कहा कि "यह हकीकत कभी नहीं बदलेगी कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।"
यह बयान उस समय आया जब तहमीना जंजुआ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक अनौपचारिक बैठक में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था।
Previous article
भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा: "वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र सबको पता है!"
Next article
तुषार गांधी बनाम बीजेपी: 'मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा!
Leave Comments