नई दिल्ली। भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में रिश्वतोखोरी के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद गुरुवार को अडाणी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिर पड़े। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने को मिला। इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसके अलावा ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिला है। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है।
उल्लेखनीय है किअमेरिका के न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का आरोप है कि भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2110 करोड़ रुपए (250 मिलियन डॉलर) की रिश्वत देने का वादा किया था। इस मामले में अडाणी के अलावा उनके भतीजे सागर, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल भी आरोपी बनाए गए हैं।
गलत जानकारी देने का भी आरोप
कोर्ट ने कहा है कि भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिकी निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों को कंपनी की भ्रष्टाचार-रोधी नीतियों को लेकर गलत जानकारी दी। इन अधिकारियों ने निवेशकों और संस्थानों से यह तथ्य छुपाया कि वे भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर की फंडिंग प्राप्त कर रहे थे। इनमें सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध भी शामिल थे। इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि संबंधित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कनाडाई संस्थागत निवेशकों ने इस रिश्वत योजना की जांच में अमेरिकी सरकार को बाधित करने की साजिश रची।
600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी
बुधवार को ही अडानी ग्रुप ने 20 वर्षीय ग्रीन बॉन्ड की बिक्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की घोषणा की थी। इसके कुछ समय बाद ही उनपर रिश्वत के आरोप लगा दिए गए। अब अडाणी की सब्सिडियरी कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के अमेरिकी डॉलर बॉन्ड जारी करने की प्रस्तावित योजना को रद्द कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने कंपनी के बोर्ड सदस्य गौतम अडाणी और सागर अडानी के खिलाफ आरोप तय किए हैं और इसके कारण अमेरिकी डॉलर बॉन्ड नहीं जारी करने का फैसला किया है।
अडाणी समूह के शेयरों में हाहाकार
इन आरोपों के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिर पड़े। ग्रीन एनर्जी समेत स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी 10 अडाणी कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली है। अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ, तो अडाणी एंटरप्राइजेज में 21 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 20 फीसदी और अडाणी एनर्जी सोल्युशंस में भी 20 फीसदी की गिरावट दिखी।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया बचाने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडाणी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में सीएम को जेल भेजा जा रहा है लेकिन अडानी का कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये बिजनेसमैन पीएम मोदी को पूरा समर्थन करते
Leave Comments