भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का जहाज
भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का जहाज, 19 पाकिस्तानी नागरिक थे सवार
- Published On :
30-Jan-2024
(Updated On : 30-Jan-2024 03:40 pm )
भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का जहाज, 19 पाकिस्तानी नागरिक थे सवार
भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले एक अन्य जहाज पर सवार 19 पाकिस्तानी नागरिकों को सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों से बचाया है. आईएनएस सुमित्रा ने जिस जहाज की रक्षा की उस पर ईरान का झंडा लगा था.
आईएनएस सुमित्रा को समुद्री लूट के मामलों को रोकने और सुरक्षा अभियान के लिए सोमालिया के पूर्वी इलाके और अदन की खाड़ी में तैनात किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के हवाले से बताया है कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों के खिलाफ एक और अभियान सफल हुआ. आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी और उस पर सवार 19 क्रू सदस्यों को बचा लिया है. इसके साथ ही 11 लुटेरों को भी पकड़ा गया है.
कमांडर मधवाल के अनुसार 36 घंटों के भीतर आईएनएस सुमित्रा ने अरब सागर में दूसरी बार हाईजैक हुए जहाज और उसपर सवार सदस्यों को बचाया है. इनमें से 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी सदस्य थे.
28 जनवरी को आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के जहाज को हाईजैक से बचाया था
Previous article
लोकतंत्र को बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
Next article
भाजपा के खाते में चंडीगढ़ मेयर का पद
Leave Comments