Home / भारत

भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का  जहाज

भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का जहाज, 19 पाकिस्तानी नागरिक थे सवार

भारतीय नौसेना ने बचाया सोमालिया के समुद्री लुटेरों से ईरान का  जहाज, 19 पाकिस्तानी नागरिक थे सवार

 

भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले एक अन्य जहाज पर सवार 19 पाकिस्तानी नागरिकों को सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों से बचाया है. आईएनएस सुमित्रा ने जिस जहाज की रक्षा की उस पर ईरान का झंडा लगा था.

Indian Navy's INS Sumitra on rescue op for Iranian vessel hijacked by Somali  pirates : Officials | India News - News9live

आईएनएस सुमित्रा को समुद्री लूट के मामलों को रोकने और सुरक्षा अभियान के लिए सोमालिया के पूर्वी इलाके और अदन की खाड़ी में तैनात किया गया है.

Indian Navy's INS Sumitra Rescues Fishing Vessel Hijacked by Somalian  Pirates in Arabian Sea - News18

समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के हवाले से बताया है कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लुटेरों के खिलाफ एक और अभियान सफल हुआ. आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी और उस पर सवार 19 क्रू सदस्यों को बचा लिया है. इसके साथ ही 11  लुटेरों को भी पकड़ा गया है.

Indian navy rescues Iranian vessel hijacked off Somalia coast

कमांडर मधवाल के अनुसार 36 घंटों के भीतर आईएनएस सुमित्रा ने अरब सागर में दूसरी बार हाईजैक हुए जहाज और उसपर सवार सदस्यों को बचाया है. इनमें से 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी सदस्य थे.

28 जनवरी को आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के जहाज को हाईजैक से बचाया था

You can share this post!

लोकतंत्र को बचाने का है आखिरी मौका बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

भाजपा के खाते में चंडीगढ़ मेयर का पद

Leave Comments