सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर विद्रोही गुटों की बढ़त की खबर के बाद, भारतीय विदेश मंत्रालय ने वहां की स्थिति को देखते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए सीरिया की यात्रा से बचें।
मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।
जो भारतीय नागरिक सीरिया छोड़ सकते हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे उपलब्ध उड़ानों का उपयोग करें।
मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद सभी भारतीयों से अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतने का अनुरोध किया है।
इस एडवाइजरी के जरिए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
Leave Comments