Home / भारत

अगले 10 साल में भारत जीवंत लोकतंत्र होगा.; अमेरिका के राजदूत  गार्सेटी

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. एरिक गार्सेटी ने कहा है कि अगले 10 साल में भारत जीवंत लोकतंत्र होगा

अगले 10 साल में भारत जीवंत लोकतंत्र होगा.; अमेरिका के राजदूत  गार्सेटी

 

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. एरिक गार्सेटी ने कहा है कि अगले 10 साल में भारत जीवंत लोकतंत्र होगा. नई दिल्ली में एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए एरिक गार्सेटी ने कहा, भारत आज की तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मामले में अगले 10 साल में जीवंत लोकतंत्र होगा. वहां कुछ चीज़ें खराब हैं, लेकिन बहुत सारी चीज़ें बेहतर भी हैं. 

अमेरिकियों का मतदान भारत में बेहतर': अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने भारतीय  लोकतंत्र के बारे में चिंताओं को खारिज किया- रिपब्लिक वर्ल्ड

उनका क़ानून है उसके मुताबिक आपको वोट डालने के लिए 10 किलोमीटर से दूर नहीं जाना होगा. अगर कहीं पहाड़ों पर कोई साधु रहता है तो वो वहां दो दिन की यात्रा करके वोटिंग मशीन लेकर जाएंगे और वोट डलवाएंगे.

एरिक गार्सेटी का यह बयान ऐसे वक्त में आया जब रूस ने अमेरिका पर भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में अस्थिरता लाने के आरोप लगाए. 

You can share this post!

30 लाख सरकारी पदों पर 15 अगस्त तक भर्ती का काम होगा शुरू;राहुल गांधी

भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका; एस जयशंकर 

Leave Comments