इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे;बीजेपी दक्षिण भारत की लगभग 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी दक्षिण भारत में 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है
- Published On :
06-Mar-2024
(Updated On : 06-Mar-2024 04:52 pm )
इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे;बीजेपी दक्षिण भारत की लगभग 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दम पर 370 सीट जीतने का टारगेट रखा है. ऐसे में पार्टी अपने लक्ष्य को हासिल करने में जी तोड़ मेहनत कर रही. इस बार बीजेपी की नजर उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों पर भी है. यह ही कारण के पीएम मोदी बीते कई महीनों से दक्षिण भारत के राज्यों का दौरे कर रहे हैं. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री एक बार 9 दिनों की यात्रा पर निकले हैं. इस बार वह पूर्वी भारत से लेकर दक्षिण तक का सफर तय करेंगे.
इस बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एक सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी दक्षिण भारत में 35 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. हालांकि, बीजेपी ने 2014 और 2019 में भी साउथ में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन तब भी वह कर्नाटक और तेलंगाना तक ही सीमित रही थी. सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी तमिलनाडु और केरल में खाता खोल सकती है. सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में बीजेपी को 5 सीटें मिलने का अनुमान है और वह कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी. आंध्र प्रदेश में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा.. सीएनएक्स सर्वे के अनुसार केरल में बीजेपी न सिर्फ कमल खिलाने में कामयाब होगी, बल्कि उसे 3 सीटें मिल सकती है.. सर्वे के अनुसार बीजेपी तमिलनाडु में न सिर्फ खाता खोलेगी बल्कि 4 सीटें भी जीतेगी.. सर्वे के मुताबिक 28 लोकसभा सीट वाले कर्नाटक में बीजेपी 22 सीट जीत सकती है. हालांकि 2019 में उसने यहां से 25 सीटें जीती थीं. वहीं, जेडीएस को 2 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह यहां एनडीए के पास 24 सीटें रहेंगी. वहीं कांग्रेस को यहां महज 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.
Previous article
संदेशखाली: शेख़ शाहजहां को सीबीआई को सौंपने से पं. बंगाल पुलिस का इनकार
Next article
बीजेपी और बीजेडी के साथ आने की चर्चा
Leave Comments