Home / भारत

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमले पर भारत की कड़ी निंदा

अफगानिस्तान में कथित तौर पर पाकिस्तानी हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों की मौत पर भारत ने अब कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमले पर भारत की कड़ी निंदा

अफगानिस्तान में कथित तौर पर पाकिस्तानी हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों की मौत पर भारत ने अब कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्दोष नागरिकों पर हमले की कड़ी निंदा की।

अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हमलों से भड़का भारत, कहा- दूसरों पर दोष मढ़ना  पुरानी आदत है - Hindustan Darpan

भारत का बयान:
प्रवक्ता ने कहा, हमने अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों पर हवाई हमले का संज्ञान लिया है, जिनमें कई लोगों की जान गई है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।"

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान की यह पुरानी आदत रही है कि वह अपनी विफलताओं का आरोप दूसरों पर मढ़ता है।"

तालिबान सरकार का आरोप:
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दावा किया है कि 24 दिसंबर की रात पकतीका प्रांत के बरमल ज़िले में पाकिस्तानी हवाई हमले में 46 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।

क्षेत्रीय अस्थिरता पर चिंता:
भारत ने इस घटना को लेकर अफगानिस्तान के प्रवक्ता के बयान का हवाला देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों पर ऐसे हमले न केवल मानवता के खिलाफ हैं, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरनाक हैं।

You can share this post!

ब्रह्मपुत्र पर चीन का मेगाबांध: भारत की आपत्ति पर चीन का जवाब

शाह का संकल्प ; 2026 तक खत्म करेंगे नक्सलवाद 

Leave Comments