Home / भारत

भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा: "वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र सबको पता है!"

भारत ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले और यात्रियों को बंधक बनाए जाने के मामले में लगाए गए बेबुनियाद आरोपों का करारा जवाब दिया है

भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा: "वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र सबको पता है!"

भारत ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले और यात्रियों को बंधक बनाए जाने के मामले में लगाए गए बेबुनियाद आरोपों का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले के पीछे भारत का हाथ होने का दावा किया था, जिसे भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम पाकिस्तान के निराधार आरोपों को दृढ़ता से खंडन करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी अंदरूनी विफलताओं के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए।"

You can share this post!

बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में AI का बढ़ता प्रभाव

UNGA में भारत की दो टूक: 'जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा रहेगा भारत का अभिन्न अंग!'

Leave Comments