इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता के लिए भारत को आगे आना चाहिए;अलहैजा
भारत में फिलिस्तीनी राजदूत दनान अबु अलहैजा ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता कराने का आग्रह किया है.
- Published On :
09-Sep-2024
(Updated On : 09-Sep-2024 08:31 am )
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता के लिए भारत को आगे आना चाहिए;अलहैजा
भारत में फिलिस्तीनी राजदूत दनान अबु अलहैजा ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता कराने का आग्रह किया है.
दनान अबु अलहैजा का कहना है कि भारत इजराइल और फिलिस्तीन इलाके के बीच मध्यस्थता करा सकता है.उन्होंने कहा, हम हमेशा से मध्यस्थता के लिए भारत जैसे एक दोस्त की तरफ देख रहे हैं

अबु अलहैजा ने कहा, मुझे पता है कि भारत एक शांति प्रिय देश है, इसीलिए हम उससे आग्रह करते हैं कि उसे मध्यस्थता के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि वह इजराइल और फिलिस्तीन दोनों का ही मित्र देश है.
फिलिस्तीन राजदूत ने सीजफ़ायर, अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस को बुलाने,फिलिस्तीन की आजादी और पूर्वी यरूशलम को इसकी राजधानी बनाने के लिए भारत को आगे आने का आग्रह किया.
Previous article
असम; जनसंख्या से ज्यादा हुए आधार कार्ड के आवेदन; सरकार ने लिया फैसला
Next article
हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता करने के प्रयास में सरकार, जीएसटी काउंसिल की बैठक में बनी सहमति, फैसला अगली बैठक में होगा
Leave Comments