Home / भारत

भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास 

भारत सरकार समुद्र की अथाह गहराइयों में छिपे कुछ ख़ास खनिज पदार्थों को तलाशने की दिशा में एक कदम बढ़ाने जा रही है

भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास 

 

भारत सरकार समुद्र की अथाह गहराइयों में छिपे कुछ ख़ास खनिज पदार्थों को तलाशने की दिशा में एक कदम बढ़ाने जा रही है.इन खनिज पदार्थों को स्वच्छ भविष्य की ओर एक अहम माना जा रहा है. भारत के पास हिंद-महासागर में दो डीप-सी एक्सप्लोरेशन लाइसेंस हैं.


भारत ने समंदर में खनन की दिशा में तेज़ किए अपने क़दम, चीन से है मुक़ाबला -  BBC News हिंदी

इन खनिजों को हासिल करने के लिए वैश्विक ताकतों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के बीच भारत ने दो अतिरिक्त लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.चीन, रूस और भारत जैसे देश समुद्र स्तर से हज़ारों मीटर नीचे मौजूद कोबाल्ट, निकल, कॉपर और मैंगनीज जैसे खनिजों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

 

You can share this post!

पश्चिम बंगाल;भाजपा ने  संदेशखाली की पीड़िता को दिया टिकट

कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट;निशाने पर श्रीनेत

Leave Comments