भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास
भारत सरकार समुद्र की अथाह गहराइयों में छिपे कुछ ख़ास खनिज पदार्थों को तलाशने की दिशा में एक कदम बढ़ाने जा रही है
- Published On :
25-Mar-2024
(Updated On : 03-Apr-2024 12:01 pm )
भारत ने समुद्र में खनन की दिशा में तेज किए प्रयास
भारत सरकार समुद्र की अथाह गहराइयों में छिपे कुछ ख़ास खनिज पदार्थों को तलाशने की दिशा में एक कदम बढ़ाने जा रही है.इन खनिज पदार्थों को स्वच्छ भविष्य की ओर एक अहम माना जा रहा है. भारत के पास हिंद-महासागर में दो डीप-सी एक्सप्लोरेशन लाइसेंस हैं.
इन खनिजों को हासिल करने के लिए वैश्विक ताकतों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के बीच भारत ने दो अतिरिक्त लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.चीन, रूस और भारत जैसे देश समुद्र स्तर से हज़ारों मीटर नीचे मौजूद कोबाल्ट, निकल, कॉपर और मैंगनीज जैसे खनिजों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
Next article
कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट;निशाने पर श्रीनेत
Leave Comments