Home / भारत

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर भारत ने जताई आपत्ति, कहा- कड़ी कार्रवाई हो, ताकि दोबारा ऐसा न हो

कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर लिखे हिंदू विरोधी नारे

नई दिल्ली। अमेरिका में हिंदू मदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। नई सरकार बनने के बाद यह सिलसिला जारी है। अब अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित चीनो हिल्स के एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों की ओर से अपवित्र किए जाने की घटना सामने आई है। भारत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की है।

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेता है और स्थानीय प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ये भी कहा कि पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं फिर से न हों।

इस घटना को लेकर बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन के अनुसार कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपवित्र करने की कोशिश की। ये घटना हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया, लेकिन हम नफरत को अपने समाज में जड़ नहीं जमाने देंगे।

उल्लेखनीय है कि  अमेरिका में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया ज जा रहा है। सितंबर 2023 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित बीएपीएस मंदिर और न्यूयॉर्क में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भारतीय समुदाय ने प्रशासन से इन मामलों की निष्पक्ष जांच करने और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

You can share this post!

गुटखा विज्ञापन पर कानूनी शिकंजा: शाहरुख, अजय, टाइगर को नोटिस, 19 मार्च को पेशी

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले मौलाना अरशद मदनी-शरीयत के खिलाफ कोई कानून मंजूर नहीं

Leave Comments