संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बताया 'नाकाम देश', दिया करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला।
- Published On :
28-Feb-2025
(Updated On : 28-Feb-2025 11:11 am )
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को बताया 'नाकाम देश', दिया करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। भारतीय डिप्लोमेट क्षीतिज त्यागी ने पाकिस्तान को एक ‘नाकाम देश’ करार देते हुए कहा कि यह देश अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मदद के सहारे टिका हुआ है।
दरअसल, यह बयान पाकिस्तान के कानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार के उस आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया था। जवाब में त्यागी ने कहा, "पाकिस्तान लगातार भारत और कश्मीर को लेकर झूठ फैलाता रहा है। ओआईसी (OIC) जैसे मंचों का दुरुपयोग कर वह इसे अपने मुखपत्र की तरह इस्तेमाल कर रहा है।

त्यागी ने दो टूक कहा कि "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का अभिन्न अंग थे और रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों में यहां जिस तरह की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तरक्की हुई है, वह खुद अपनी कहानी बयां कर रही है।"
अपने बयान के अंत में उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का वक्त एक असफल देश जाया कर रहा है, जिसे अपने नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि भारत पर झूठे आरोप लगाने में वक्त गँवाना चाहिए।"
Previous article
भारतीय रेलवे में बड़ा बदलाव: एसी 3 टियर बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली श्रेणी
Next article
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता: दुनिया का सबसे बड़ा सौदा जल्द ही संभव!
Leave Comments