भारत और ब्रुनेई के संयुक्त बयान के मुताबिक, भारत-ब्रुनेई अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निरंतर नौवहन और उड़ान की स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Published On :
05-Sep-2024
(Updated On : 05-Sep-2024 10:23 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
भारत-ब्रुनेई रक्षा, समुद्री सहयोग बढ़ाने पर सहमत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रुनेई पहुंचने पर हवाई अड्डे पर शहजादे अल-मुहतदी बिल्लाह ने स्वागत किया। मोदी को हवाई अड्डे पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया। मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगापुर पहुंचे।
द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत और ब्रुनेई के संयुक्त बयान के मुताबिक, भारत-ब्रुनेई अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निरंतर नौवहन और उड़ान की स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रुनेई में स्थापित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के टेलीमेट्री ट्रैकिंग केंद्र ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के प्रयासों की दिशा में योगदान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रुनेई सुल्तान ने रक्षा और समुद्री सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
Leave Comments