Home / भारत

भारत ने भी किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी की

बिश्केक में स्टूडेंट्स हॉस्टल के बाहर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किर्गिस्तान स्थित भारत के दूतावास ने भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनज़र हिदायत जारी की है.

भारत ने भी किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी की


 

बिश्केक में स्टूडेंट्स हॉस्टल के बाहर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किर्गिस्तान स्थित भारत के दूतावास ने भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनज़र हिदायत जारी की है.

भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है.


Kyrgyzstan Bishkek Hostels Pakistan And Indian Students Beaten By Locals 3  Students Died - हमें पाकिस्तान पहुंचा दो प्लीज... रो रहीं लड़कियां,  किर्गिस्तान में पाक छात्रों के हॉस्टल ...

किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, हम अपने स्टूडेंट्स के साथ संपर्क में बने हुए हैं. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. लेकिन हम स्टूडेंट्स को हॉस्टल के अंदर रहने की हिदायत दे रहे हैं.किसी भी मामले पर दूतावास के साथ संपर्क किया जा सकता है. इस नंबर 0555710041 पर हम 24 घंटे उपलब्ध हैं.

You can share this post!

हमारे पास पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत था,अमित शाह 

विमान में लगी आग, बेंगलुरु में आपात लैंडिंग, 

Leave Comments