Home / भारत

भारत ने इजराइल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर जताई  सहमति

इजराइल और लेबनान की सीमा पर बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों पर चिंता जाहिर करने के साथ ही भारत ने इजराइली कार्रवाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर अपनी सहमति जताई है

भारत ने इजराइल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर जताई  सहमति

इजराइल और लेबनान की सीमा पर बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों पर चिंता जाहिर करने के साथ ही भारत ने इजराइली कार्रवाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर अपनी सहमति जताई है.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, एक प्रमुख सैनिक योगदान देने वाले देश के तौर पर भारत, 34 सैन्य योगदान देने वाले देशों की तरफ से जारी संयुक्त बयान से पूरी तरह से सहमत है.भारत के मुताबिक शांति सैनिकों की सुरक्षा और संरक्षण सबसे अहम है और इसे मौजूदा यूएनएससी प्रस्तावों के हिसाब से सुनिश्चित किया जाना चाहिए.वहीं लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के एक और सैनिक के घायल होने की खबर है.

 

यूनिफिल ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में गोलीबारी की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र का एक शांति सैनिक घायल हो गया है. इस घटना के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के घायल शांति सैनिकों की संख्या पांच पहुंच गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसराइल से लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सैनिकों पर गोलीबारी बंद करने के लिए कह चुके हैं.

 

You can share this post!

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, 15 अक्टूबर को आईएमए के आह्वान पर देशव्यापी भूख हड़ताल

इजराइल ;प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

Leave Comments