इजराइल और लेबनान की सीमा पर बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों पर चिंता जाहिर करने के साथ ही भारत ने इजराइली कार्रवाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर अपनी सहमति जताई है.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, एक प्रमुख सैनिक योगदान देने वाले देश के तौर पर भारत, 34 सैन्य योगदान देने वाले देशों की तरफ से जारी संयुक्त बयान से पूरी तरह से सहमत है.भारत के मुताबिक शांति सैनिकों की सुरक्षा और संरक्षण सबसे अहम है और इसे मौजूदा यूएनएससी प्रस्तावों के हिसाब से सुनिश्चित किया जाना चाहिए.वहीं लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के एक और सैनिक के घायल होने की खबर है.
यूनिफिल ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में गोलीबारी की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र का एक शांति सैनिक घायल हो गया है. इस घटना के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के घायल शांति सैनिकों की संख्या पांच पहुंच गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसराइल से लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सैनिकों पर गोलीबारी बंद करने के लिए कह चुके हैं.
Leave Comments