Home / भारत

लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है;नवीन पटनायक

नवीन पटनायक ने कहा-लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है.या तो आप जीतते हैं या हारते हैं. हारने पर लोगों के फ़ैसले को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए.

लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है;नवीन पटनायक

 

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी बीजू जनता दल की हार पर प्रतिक्रिया दी है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नवीन पटनायक ने कहा- "लोकतंत्र में जीत या हार जनता के हाथ में होती है. या तो आप जीतते हैं या हारते हैं. इसलिए लंबे समय के बाद हारने पर लोगों के फ़ैसले को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए.

Naveen Patnaik Says Won't Align With Opposition Parties, loksabha election  2024 | नवीन पटनायक बोले- मैं तीसरे मोर्चे का हिस्सा नहीं: 2024 में पार्टी  अकेले लड़ेगी, नीतीश से ...
ओडिशा में बीजू जनता दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में हार गई. यहां बीजेपी ने न केवल राज्य की 21 में से 20 लोकसभा सीटें जीतीं, बल्कि विधानसभा चुनाव में भी बीजू जनता दल को पछाड़ कर राज्य के 147 में से 78 सीट ले गई, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 74 सीटों से चार सीट अधिक थी.बीजू जनता दल को केवल 51 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 14, निर्दलीय को तीन और सीपीएम को एक.

 

You can share this post!

ऐसी घटना का समर्थन नहीं करते.;कंगना  थप्पड़ कांड पर बोले  विक्रमादित्य सिंह 

तमिलनाडु में कांग्रेस अपने दम पर लड़ती तो जमानत भी बरकरार नहीं रख पाती;तमिलसाई सुंदरराजन

Leave Comments