द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि आईआईटी गुवाहाटी के दो छात्रों के इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों का पता चला है. ये छात्र इस संगठन के साथ जुड़ना चाहते थे. इनमें से एक को अभी तक खोजा नहीं जा सका है.इन दोनों में से एक, तौसीफ अली फ़ारूक़ी को शनिवार को हिरासत में लिया गया था. फ़ारूक़ी बायोसाइंस विभाग में बीटेक के छात्र हैं और चौथे वर्ष में है.
असम पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के आईजी ने बताया है कि पुलिस को फ़ारूक़ी के पास से पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके बाद उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
फ़ारूक़ी को अदालत के समक्ष पेश किया गया था जहां से उसे दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आईआईटी गुवाहाटी के कैंपस स्थित छात्र के हॉस्टल में भी पुलिस ने तलाशी ली है.
Leave Comments