राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया है कि अगर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक़ नतीजे नहीं मिलते हैं तो राहुल गांधी को पीछे हटने पर विचार करना चाहिए.समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी व्यावहारिक रूप से अपनी पार्टी चला रहे हैं और पिछले 10 सालों में कुछ ना कर पाने के बावजूद वह ना तो पीछे हट सके हैं और ना ही कांग्रेस का नेतृत्व किसी और को दे पा रहे हैं.प्रशांत किशोर ने कहा- मेरे हिसाब से ये अलोकतांत्रिक है.
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का रिवाइवल प्लान बनाया था लेकिन पार्टी नेतृत्व से कुछ मुद्दों पर असहमति होने के बाद उन्होंने खुद को अलग कर लिया था.
Leave Comments