Home / भारत

किसान MSP मांगे, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी,राहुल 

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और किसान की मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है - किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?

किसान MSP मांगे, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी,राहुल 

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और किसान की मौत के   मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया है.

किसान MSP मांगें तो गोली मारो, जवान नियुक्ति मांगें तो उनकी बातें सुनने से  इनकार कर दो: राहुल गांधी -

उन्होंने लिखा है - किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?

Rahul Gandhi News: 'किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो', मोदी सरकार पर  भड़के राहुल गांधी

धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज को दबा देना - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!

 

 

You can share this post!

एक्शन में संयुक्त किसान मोर्चा, बनाई समिति

मंदिरों पर टैक्स; राजनीतिक लाभ के लिए इसे गलत तरीके से पेश किया गया,सिद्धारमैया 

Leave Comments