किसान MSP मांगे, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी,राहुल
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और किसान की मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है - किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज को दबा देना - ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!
Leave Comments