Home / भारत

हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए , माधवी लता पर एफ़आईआर 

हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है

हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए , माधवी लता पर एफ़आईआर 

हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज हो गया है.हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के बयान के मुताबिक़, माधवी लता के ख़िलाफ़ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)सी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

हैदराबाद: मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाना बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता को पड़ा  भारी, एफआईआर दर्ज news in hindi

हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है.माधवी लता हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं. माधवी लता के ख़िलाफ़ इससे पहले एक मस्जिद की तरफ़ निशाना करके तीर चलाने का अभिनय करने को लेकर भी एफ़आईआर दर्ज हुई थी.माधवी लता चुनाव प्रचार में अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं.

 

You can share this post!

चुनाव आयोग ने जारी किया तीसरे चरण की वोटिंग का डेटा , 

आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के ज़माने में थी; मोदी 

Leave Comments