हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए , माधवी लता पर एफ़आईआर
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है
- Published On :
14-May-2024
(Updated On : 14-May-2024 11:14 am )
हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए , माधवी लता पर एफ़आईआर
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज हो गया है.हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के बयान के मुताबिक़, माधवी लता के ख़िलाफ़ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)सी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है.माधवी लता हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं. माधवी लता के ख़िलाफ़ इससे पहले एक मस्जिद की तरफ़ निशाना करके तीर चलाने का अभिनय करने को लेकर भी एफ़आईआर दर्ज हुई थी.माधवी लता चुनाव प्रचार में अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं.
Next article
आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के ज़माने में थी; मोदी
Leave Comments