Home / भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने दी नक्सलियों को चेतावनी, हिंसा छोड़ दें, 31 मार्च 26 तक खत्म हो जाएगा माओवाद

शाह ने कहा नक्सली अगर नहीं माने तो शुरू होगा व्यापक अभियान

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सलियों से हिंसा छोड़ आत्मसर्पण करने की अपील की है। शाह ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के 55 पीड़ितों को अपने आवास से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से नक्सली हिंसा और विचारधारा को मिटाने का फैसला किया है। शाह ने कहा मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि वे हिंसा छोड़ दें, हथियार डाल दें और आत्मसमर्पण कर दें जैसा कि पूर्वोत्तर के उग्रवादियों ने किया है। अगर आप मेरी बात नहीं मानते हैं तो इस खतरे को खत्म करने के लिए जल्द ही एक व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली समस्या अब छत्तीसगढ़ के सिर्फ चार जिलों तक सीमित रह गई है। शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय जल्द राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित लोगों के लिए योजना तैयार करेगा।  शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहीं माने तो माओवादी अपनी आखिरी सांस 31 मार्च 2026 को लेंगे।

 

You can share this post!

कर्नाटक हाईकोर्ट के जज ने मुस्लिम इलाके को बताया मिनी पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो दिखा दिया

Leave Comments