नई दिल्ली। अब देश भर में एचएमपीवी वायरस पांव पसारता जा रहा है। अब असम में भी एक मामला पता चला है। यहां के लखीमपुर में 10 महीने का एक बच्चा इस वायरस संक्रमित मिला है। देश में अब इस वायरस के 15 केस हो गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा चार मामले गुजरात के हैं।
बताया जाता है कि बच्चे को वर्तमान में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे स्थिति स्थिर है। असम में सामने आए ये इस मामले पहले शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक केस मिले थे। इससे पहले गुरुवार को 3 केस सामने आए थे।
सर्दी-जुकाम के कारण बच्चा हुआ था भर्ती
एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइंया ने बताया कि बच्चा चार दिन पहले सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था। कल हमें लाहोवाल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण रिपोर्ट मिली, जिसमें एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।
सिक्किम में एडवाइजरी जारी
चीन में एचएमपीवी के मामले लगातार बढ़ हैं। सिक्किम सरकार ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। सिक्किम चीन के साथ लगभग 200 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। इधर, केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से देश में श्वसन संबंधी बीमारियों पर निगरानी की समीक्षा करने को कहा है।
Leave Comments