Home / भारत

हिज्ब-उत-तहरीर आंतकी संगठन घोषित, गृह मंत्रालय ने लगाया प्रतिबंध, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में है सक्रिय

एनआईए की रिपो्र्ट पर एक्शन, आतंकी गतिविधियों के लिए युवाओं को भड़काने का है आरोप

नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हिज्ब-उत-तहरीर नामक संगठन पर कड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने इसे देश के लिए खतरा बताते हुए आतंकी संगठन घोषित कर इस पर बैन लगा दिया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। यह संगठन जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई हिस्सों में सक्रिय है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह संगठन देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल है। यह संगठन युवकों को बरगलाकर उन्हें संगठित आतंकवाद के लिए प्रेरित करता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में एनआईए की कार्रवाई में इस संगठन के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। इसमें पता चला है कि किस तरह यह जम्मू-कश्मीर में युवाओं को आतंकवाद के मुंह में ढकेल रहा है। एनआईए की रिपोर्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।  गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह संगठन केवल युवाओं को भड़का कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करवाता है, बल्कि ऐसे काम के लिए धन भी जुटा रहा है। मंत्रालय ने इस संगठन को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बताया है। यह संगठन युवाओं को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठनों में शामिल करवाता है। इसके लिए वह सोशल मीडिया और एप का इस्तेमाल भी करता है। एनआईए ने तमिलनाडु से भी इस संगठन के कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

You can share this post!

उपलब्धि; ट्रेकोमा का देश से खात्मा 

भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में नगा खोपड़ी की नीलामी रुकी

Leave Comments