Home / भारत

इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा;राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी सरकार देश के भविष्य’ की दुश्मन बन गई है

इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा;राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मोदी सरकार देश के भविष्य’ की दुश्मन बन गई है. कहीं भर्ती के लिए तरसते छात्र, कहीं पेपर लीक से हताश छात्र, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र तो कहीं आवाज़ उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र |  राहुल ने कहा, आरओ-एआरओ से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम बीजेपी सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है.

 

वो कहते हैं, ''नौकरी पैदा करने वाले संस्थानों को अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है और शोषण मोदी की गारंटी. मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है जिसने उनसे उम्मीदों की रोशनी  छीनी है. इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा.

 

You can share this post!

समुद्री सीमा से ड्रग्स की  सबसे बड़ी जब्ती,

तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख  गिरफ्तार

Leave Comments