Home / भारत

हरियाणा पुलिस पर आरोप ,बोले किसान  कैंप पर किया हमला, छह लोग लापता

शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने दावा किया है कि अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस ने सीमा पार कर के पंजाब में किसानों के कैंप पर हमला किया

हरियाणा पुलिस पर आरोप ,बोले किसान  कैंप पर किया हमला, छह लोग लापता

 

शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने दावा किया है कि अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस ने सीमा पार कर के पंजाब में किसानों के कैंप पर हमला किया, जिसके बाद छह लोग लापता हैं. किसानों ने इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान नेता ने कहा, हम इस बात की निंदा करते हैं कि पैरामिलिट्री फोर्सेज और हरियाणा पुलिस फ़ोर्स बॉर्डर क्रॉस कर के पंजाब में घुसकर किसानों के कैंप पर हमला किया. पंजाब पुलिस को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि ये कैसे हुआ.

Farmers Protest tear gassed on cops claim protesters burned stubble added  chilli powder - Farmer Protest: आंसू गैस का जवाब में किसानों ने मिर्च पाउडर  डालकर जलाई पराली, 12 पुलिसवाले घायल ...

उन्होंने कहा, हमारे ट्रैक्टरों पर अटैक किया गया. वहां से हमारे छह लोग  लापता हैं. कल जिनको उठाकर ले गए हैं. मानवता के आधार पर दो देशों की जंग के दौरान भी पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई हमला नहीं करता. लेकिन कल खनौरी में उन्होंने जो मेडिकल कैंप थे, वहां घायलों का जो डॉक्टर ट्रीटमेंट कर रहे थे, उन्हें पीटा, लूटपाट की .

Kisan Andolan : तीसरे दौर की बैठक भी बेनतीजा, किसानों ने दी संघर्ष को और  तेज करने की चेतावनी - kisan andolan third round of meeting also  inconclusive-mobile

बोले किसान  ये  बताता है कि इस सरकार ने बर्बरता की सीमा पार कर दी है.

 

You can share this post!

युवा किसान की मौत,मोदी सरकार पर आरोप 

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर सहित 30 जगहों पर सीबीआई का छापा

Leave Comments