Home / भारत

हारिस अजमल फारूकी:  आईएसआईएस इंडिया प्रमुख

असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हारिस अजमल फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है

हारिस अजमल फारूकी:  आईएसआईएस इंडिया प्रमुख

 

32 साल के हारिस फारूकी को पहली नज़र में देखने पर कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता कि वो दुनिया के सबसे खतरनाक चरमपंथी संगठन आईएसआईएस अर्थात इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के इंडिया प्रमुख हैं. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, करीब 12 साल पहले देहरादून के डालनवाला से पढ़ाई करने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए निकले हारिस फारूकी उर्फ़ हारिस अजमल फारूकी फिर कभी लौटकर घर नहीं गया .

 

असम पुलिस ने आईएसआईएस इंडिया प्रमुख और उसके सहयोगियों को धुबरी में गिरफ्तार  किया - TheDailyGuardian

करीब 20 साल पहले हारिस का परिवार देहरादून जाकर बसा था. उनके पिता अजमल फारूकी देहरादून में एक यूनानी हकीम हैं. हारिस फारूकी के तीन भाई और दो बहने हैं. लेकिन उसने पिछले 12 सालों में किसी से कोई संपर्क नहीं किया. उनके बाकी रिश्तेदार सिंगल मंडी में रहते हैं.  दरअसल, असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हारिस अजमल फारूकी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने हारिस फारूकी के साथ उनके एक प्रमुख सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ़ रेहान को बांग्लादेश की सीमा से सटे धुबरी शहर से पकड़ा है. रेहान पानीपत के दीवाना के रहने वाला  हैं. उसने  इस्लाम धर्म अपना लिया है और उनकी पत्नी एक बांग्लादेशी नागरिक हैं.

 

 

You can share this post!

ओडिशा;बीजेडी और बीजेपी के बीच नहीं हुआ गठबंधन

अरविंद केजरीवाल को टारगेट करना गलत : प्रियंका गांधी

Leave Comments