Home / भारत

हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता करने के प्रयास में सरकार, जीएसटी काउंसिल की बैठक में बनी सहमति, फैसला अगली बैठक में होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर ममता बनर्जी तक ने की थी जीएसटी हटाने की मांग

नई दिल्ली। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर पश्चमिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तक यह मांग कर चुकी हैं। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्रियों का एक समूह बनाने का फैसला लिया गया, जो इसका अध्ययन करेगा। उसी के आधार पर अगली बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। सरकार को यह तय करना है कि इस पर जीएसटी पूरी तरह हटा लिया जाए या थोड़ी राहत दी जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से जीएसटी हटाने की मांग की थी। अभी इन पर प्रतिशत जीएसटी लग रहा है। दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री या उनके प्रतिनिध शामिल हुए। इस बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। इसका कई राज्यों ने समर्थन किया।

You can share this post!

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थता के लिए भारत को आगे आना चाहिए;अलहैजा

मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री की उदासीनता अक्षम्य ; प्रियंका गांधी 

Leave Comments