Home / भारत

अग्निवीर योजना में सरकार ने किया बदलाव, पैरामिलिट्री में 10 फीसदी आरक्षण, भर्ती में छूट समेत कई घोषणाएं

पिछले दिनों विपक्ष ने इस योजना पर उठाए थे सवाल

नई दिल्ली। अग्निवीर योजना को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस स्कीम में बदलाव किया है। केंद्र ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भी फिजिकल टेस्ट में भी छूट देगी।

सीआईएसएफ ने भी इस संबंध में सभी तैयारियां कर ली हैं। 14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना में 17 से 21 साल की उम्र के युवाओं को केवल चार सालों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। इसमें 25 प्रतिशत अग्निवीरों को अगले 15 सालों तक बनाए रखने का प्रावधान है। सरकार ने उसके बाद में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दिया।

हाल ही में खत्म हुए संसद सत्र के दौरान विपक्ष ने अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए। सरकार को घेरने के बाद अग्निवीर योजना पर उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद इसे लागू किया गया था।

 

You can share this post!

सात राज्यों की विधानसभा की 13 सीटों पर आज हो रहा है उपचुनाव

कर्नाटक; कांग्रेस के दो विधायकों के घर पर ईडी का  छापा 

Leave Comments