सोना बना रहा हर रोज नया रिकॉर्ड; हुआ 72 हजार पार
सोने की कीमतें रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में कई बार नया रिकॉर्ड बना चुका है
- Published On :
12-Apr-2024
(Updated On : 13-Apr-2024 12:29 pm )
सोना बना रहा हर रोज नया रिकॉर्ड; हुआ 72 हजार पार
सोने की कीमतें रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में कई बार नया रिकॉर्ड बना चुका है. शुक्रवार को भी रिकॉर्डों का यह सिलसिला बरकरार रहा, जब सोने की कीमतें पहली बार 72 हजार रुपये के स्तर के पार निकल गईं. शुक्रवार के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की कीमतें खुलते ही 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गईं.
शुरुआती सेशन में सोना और मजबूत होकर 72,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब सोने की कीमतों ने 72 हजार रुपये के स्तर को पार किया है. सोने के साथ-साथ दूसरी प्रमुख कीमती धातु चांदी भी खूब चमक बिखेर रही है. चांदी ने एमसीएक्स पर आज 84 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार किया. सुबह के सेशन में चांदी मजबूत होकर 84,102 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच चुकी थी. यह 3 साल से ज्यादा समय में चांदी का सबसे महंगा भाव है
Next article
जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को राष्ट्रपति,पीएम की श्रद्धांजलि
Leave Comments