Home / भारत

सोना बना रहा हर रोज नया रिकॉर्ड; हुआ 72 हजार  पार 

सोने की कीमतें रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में कई बार नया रिकॉर्ड बना चुका है

सोना बना रहा हर रोज नया रिकॉर्ड; हुआ 72 हजार  पार 

सोने की कीमतें रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने का भाव पिछले कुछ दिनों में कई बार नया रिकॉर्ड  बना चुका है. शुक्रवार को भी रिकॉर्डों का यह सिलसिला बरकरार रहा, जब सोने की कीमतें पहली बार 72 हजार रुपये के स्तर के पार निकल गईं. शुक्रवार के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की कीमतें खुलते ही 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गईं. 

Budget 2024: बजट में सोने, तराशे और पॉलिश किए गए हीरों पर इंपोर्ट ड्यूटी  में कटौती हो: GJEPC - budget 2024 there should be reduction in import duty  on gold cut and

शुरुआती सेशन में सोना और मजबूत होकर 72,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब सोने की कीमतों ने 72 हजार रुपये के स्तर को पार किया है. सोने के साथ-साथ दूसरी प्रमुख कीमती धातु चांदी भी खूब चमक बिखेर रही है. चांदी ने एमसीएक्स पर आज 84 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार किया. सुबह के सेशन में चांदी मजबूत होकर 84,102 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच चुकी थी. यह 3 साल से ज्यादा समय में चांदी का सबसे महंगा भाव है

You can share this post!

रामेश्वरम कैफे विस्फोट: गिरफ्त में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी

जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को राष्ट्रपति,पीएम  की श्रद्धांजलि

Leave Comments